यूपी के आजमगढ़ में कुछ लड़के माता दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. मूर्ति को मिनी ट्रक पर रखा गया था. इन लोगों ने डीजे भी लगवाया था. करीब 12 से 13 लड़के इस दौरान डीजे की धुन पर झूमने लगे. गाना बज रहा था 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'. तभी डीजे लड़कों पर गिर पड़ा. 4 लड़के घायल हो गए.