वाराणसी में देव दीपावली का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है। घाटों की सजावट और दीयों की रोशनी से पूरा शहर जगमगा रहा है. लेजर शो और प्रोजेक्शन से त्रिपुरासुर के वध की कहानी दर्शाई गई है, जिसमें महादेव के डमरू और उनकी शक्ति का उल्लेख है. कई घाटों पर विशेष गंगा आरती का आयोजन हो रहा है जिससे धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का रंग और भी मंथित हो रहा है.