मुंबई मंथन कार्यक्रम के दौरान राज्यासभा सांसद उज्जवल निकम ने बताया कि उनका जन्म हनुमान जयंती के दिन हुआ है इसलिए उन्हें किसी बात का डर नहीं है. जो लोग डराते हैं, उनसे वो भी डरता है लेकिन बड़े आदर से उन्हें डराते भी है. उनका तरीका किसी को धमकाने या सजा देने का नहीं है बल्कि वो हर किसी से सम्मानपूर्वक बात करते है.