महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी खबर है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे चुनाव में साथ लड़ने का ऐलान करने जा रहे हैं. इससे पहले, उद्धव ठाकरे की पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कांग्रेस के गठबंधन से दूर रहने पर बात की. दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी और अंततः कोई मतभेद और तनाव नहीं रह गया. यह जनता का भी दबाव था कि दोनों एक साथ आएं. कांग्रेस ने अपना अलग रास्ता चुना है जिसके कारण वह गठबंधन का हिस्सा नहीं होगी.