इधर उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक उत्तराखंड 2024 पास हुआ और उधर राज्य की जनजातियों की बात शुरू हो गई. लेकिन, सूबे में ट्राइब की कितनी आबादी है? दरअसल, यहां थारू जनजाति के लोग सबसे ज्यादा हैं. इनकी संख्या कुल अनुसूचित जनजाति में करीब 33 प्रतिशत हैं. देखें वीडियो.