पुरानी रंजिश में दो भाइयों ने अपने पड़ोसी को ही गोली मार दी. ये मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है जहां दो भाइयों ने पहले अपने 55 साल के पड़ोसी को गोली मारी और उसके बाद इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब बदला पूरा हुआ. बुढ़ाना के मांजरा गांव में विक्की और निखिल नाम के दो भाइयों ने रविंद्र सिंह नाम के किसान को गोली मारी. आरोप था कि रविंद्र सिंह 20 साल पहले भाइयों की मां को गांव से बाहर ले गया था तभी से दोनों भाई बदला लेना चाहते थे.