ईरान और इजरायल के बीच जारी सैन्य तनाव के दौरान ईरान में आए लगातार दो भूकंपों ने नया शक खड़ा कर दिया है.20 जून की रात करीब सवा 9 बजे ईरान के सेमनान प्रांत में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया.भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर था, जिससे तेहरान समेत कई इलाकों में झटके महसूस किए गए