छोटे पर्दे पर अक्सर रिंकु धवन विलन का रोल निभाती आई है. एक खास बातचीत में उन्होनें अपनी जीवन का अनकहा किस्सा सुनाया है, जहां उन्होनें अपनी करियर से जुड़े एक किरदार को कैसे हासिल किया उस पर बात की. रिंकु ने इस बातचीत में अपने काम का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे और कब उन्हें इस किरदार के लिए फोन आया था.