रुबीना ने अपनी नन्ही परियों की पहली झलक और उनके नाम फैंस संग शेयर किए. बेटियों संग तस्वीर शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने बताया कि उनकी बेटियों का जन्म गुरु पूरब के शुभ दिन 27 नवंबर को हुआ था. एक्ट्रेस ने अपनी ट्विन्स बेबीज का नाम Edha और Jeeva रखा है.