अगर आपके तुलसी के पौधे में कीड़े लग गए हैं या वो मुरझा रहा है, तो यह आसान और सस्ता घरेलू घोल – दही और हल्दी मिलाकर – डालने से उसे दोबारा हरा-भरा बनाया जा सकता है. यह उपाय मिट्टी को पोषण भी देता है और कीटों से भी बचाता है.