लाउडस्पीकर के माध्यम से बताया जा रहा था कि भीड़ इकट्ठा होने की जरूरत नहीं है और हर काम आदेश के अनुसार होगा. अचानक गलियों से पत्थरबाजी शुरू हो गई. कई लोग मास्क या गमछा बांधे हुए थे. दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज़े इलाही मस्जिद, जो अभी भी सुरक्षित है, के पास यह घटना हुई. छह जनवरी की रात को मस्जिद के आस-पास भीड़ जमा हुई, जिसका कारण इलाके में बुलडोजर का आना था. कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण गिराने के लिए बुलडोजर और डंपर वहां मौजूद थे. सात जनवरी की आधी रात पुलिस और भीड़ की संख्या बढ़ी, लेकिन प्रशासन ने सबको समझा कर शांत कर दिया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार ही कार्य होगा.