अमेरिका और वेनेजुएला में तनाव बढ़ा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि निकोलस मादुरो के बतौर प्रेसिडेंट दिन ‘गिने-चुने’ हैं. इसी बीच US Army ने कैरिबियन में सैन्य तैयारी तेज की है, Jets और Drones की तैनाती से संभावित Military Action के संकेत मिले हैं.