US President Donald Trump ने भारत पर एकतरफा व्यापार का आरोप लगाते हुए कहा कि India अमेरिका को भारी सामान बेचता है लेकिन high tariffs की वजह से US कंपनियों को मुश्किल होती है. Trump ने आरोप लगाया कि India Russia से तेल और सैन्य उपकरण खरीदता है. उन्होंने कहा कि भारत ने अब टैरिफ कम करने की पेशकश की है, लेकिन यह कदम “बहुत देर से” उठाया गया.