भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 फीसदी Tariff लगाने का ऐलान किया है..ट्रंप ने ये टैरिफ रूस से भारत में हो रहे तेल आयात को लेकर लगाया है.. ट्रंप का कहना है भारत रूस को युद्ध के दौरान तेल खरीदकर मदद कर रहा है, लेकिन सच तो ये है कि अमेरिका खुद भी Russia से भारी मात्रा में उत्पाद खरीदता है