यूक्रेन-रूस जंग को रुकवाने की कोशिशें कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बेहद निराश हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन से फ़ोन पर बात करना सुखद होता है, लेकिन फिर वो पलटकर यूक्रेन पर भीषण बमबारी शुरू कर देते हैं..अब ख़बर है कि अमेरिका यूक्रेन को हथियारों की नई खेप भेजने की तैयारी में है, जिसमें पैट्रियट मिसाइल भी शामिल होगी.