कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भावुक होकर कनाडाई नागरिकों से एकजुट रहने की अपील की। ट्रूडो ने कहा कि आने वाला समय और भी मुश्किल होगा, लेकिन वह कनाडाई नागरिकों को कभी निराश नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के 25% टैरिफ के कारण अंतरराष्ट्रीय कारोबार पर भी असर पड़ेगा। ट्रूडो का प्रधानमंत्री के तौर पर यह आखिरी सप्ताह है, और वह कनाडाई लोगों के लिए हमेशा खड़े रहने का वादा कर रहे हैं।