अमेरिका के लॉस एंजिल्स से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां राजशाही का समर्थन करने वाले ईरानी संगठन मुजाहिद्दीन खल्क के स्टिकर लगे ट्रक ने प्रदर्शन कर रहे ईरानी युवराज के समर्थकों पर हमला किया. यह प्रदर्शन खामनेई सरकार के खिलाफ था और वहां मोनार्ची समर्थक खामनेई के खिलाफ नारे लगा रहे थे. ट्रक के हमले में कई समर्थक घायल हुए हैं.