मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात हुई. व्यावसायिक प्रशिक्षण ले रही अठारह वर्षीय छात्रा संध्या चौधरी की एक युवक ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. संध्या एमएलबी स्कूल में बारहवीं कक्षा की छात्रा थी और अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए नियमित आती थी. घटना दोपहर करीब तीन बजे अस्पताल के ड्यूटी रूम के पास हुई, जहां अचानक एक युवक ने हमला किया और संध्या की मौके पर ही मौत हो गई.