बंगाली प्लेबैक सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती के साथ ईस्ट मिदनापुर के भगवानपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अभद्रता हुई. सिंगर जागो मां का गाना गा रही थीं, तभी टीएमसी नेता महबूब मोल्लाह ने इस गाने पर आपत्ति जताई और सिंगर को गाना बंद करने को कहा. बाद में महबूब मोहल्ला ने सिंगर को धमकाया और भद्दी हरकत की.