स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्ष का उत्साह काशी की सड़कों पर तिरंगा यात्रा के रूप में दिखाई दिया. भोले की नगरी में देशभक्ति के तरानों के साथ हजारों युवा हाथों में तिरंगा लेकर आगे बढ़ते नजर आए. यह यात्रा काशी स्टेशन से शुरू होकर प्रहलाद घाट, मच्छोदरी, विशेश्वरगंज, मैदागिन, रामकटोरा होते हुए लहुरावीर स्थित आजाद पार्क तक पहुंची.