राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिजर्व में एक चौकानें वाली घटना सामने आई है जहां एक बाघिन ने आठ फीट ऊंची फेंसिंग को एक छलांग में पार कर सभी को चौंका दिया. रविवार को सफारी में मौजूद यात्रियों ने देखा कि बाघिन बिना किसी आक्रामक रवैये के बेहद शांति से फेंसिंग को पार कर अपने बच्चों के साथ जंगल की ओर चली गई.