माघ मेला का चौथा स्नान बसंत पंचमी को है. इस दौरान श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सुरक्षा बरकरार रखने के लिए पुलिस बल का भारी इंतजाम किया गया है. मेला क्षेत्र को आठ भागों में बांटकर हर सेक्टर में पुलिस तैनात है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके आने-जाने के लिए खास इंतजाम किए हैं.