गणेश विठ्ठल भाई बारिया पेशे से एक डॉक्टर हैं. जो कि लोगों की बीमारियों का उपचार करते हैं. डॉक्टर गणेश विठ्ठल भाई बारिया की लंबाई के केवल 3 फीट है. इतना ह नहीं डॉक्टर गणेश विठ्ठल भाई बारिया ने अपनी लंबाई और 72% दिव्यांगता जैसी चुनौतियों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई जीतकर डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा किया.