दुबई में बना बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है इसकी ऊंचाई 828 मीटर है, बुर्ज खलीफा इमारत में कुल 163 फ्लोर्स हैं लेकिन आपने देखा होगा कि बुर्ज खलीफा के सारे फ्लोर्स खत्म होने के बाद एक सीधा डंडा नज़र आता है आइए आपको बताते हैं.