वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के नक्खीघाट में दारोगा के बेटे द्वारा राइफल लहराने का मामला सामने आया है. घटना उस समय हुई जब दारोगा सुरेश यादव के घर से निकला गंदा पानी पड़ोसी रंभा देवी के घर के पास जमा हो रहा था. रंभा के पति कमलकांत ने पानी रोकने की कोशिश की तो दारोगा का बेटा प्रकाश यादव गालियां देते हुए पहुंचा और राइफल लहराकर धमकी दी.