The Family Man का सीजन 3 रिलीज हो चुका है और एक बार फिर राज & डीके ने साबित कर दिया है कि वो जियोपॉलिटिक्स, फैमिली ड्रामा और डार्क ह्यूमर को बेहतरीन तरीके से साथ ला सकते हैं. कहानी में इस बार इंडिया पर एक नया सुरक्षा खतरा मंडरा रहा है जो पावर प्ले और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सीक्रेट ऑपरेशंस से जुड़ा है.