013 में डायरेक्टर आनंद एल राय की 'रांझणा' ने यंग ऑडियंस पर ऐसा असर दिखाया था कि वक्त के साथ ये एक कल्ट फिल्म बन चुकी है. अब आनंद अपनी हिट फिल्म का एक स्पिरिचुअल सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'तेरे इश्क में'. धनुष और कृति सेनन इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं. शुक्रवार को 'तेरे इश्क में' थिएटर्स में पहुंच रही है और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. बुकिंग में फिल्म को बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब इसका असर एडवांस बुकिंग पर भी साफ दिख रहा है.