तेलंगाना के निर्मल जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 13 वर्षीय छात्र ने ऑनलाइन गेम PUBG खेलने पर डांट खाने के बाद अपनी जान दे दी. जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम रिशेंद्र था, जो कक्षा 9 में पढ़ता था. वह लंबे समय से PUBG खेलने का आदी हो गया था.