रावण के पुतले बनाने के लिए मशहूर चंडीगढ़ के तेजिंदर सिंह चौहान ने अभी से दशहरे की तैयारी शुरू कर दी है. चौहान इस बार 177 फीट ऊंचा रावण का पुतला बना रहे हैं...रावण के पुतले को मखमली पोशाक से सजाया जाएगा और तीन लाख रुपये के ग्रीन पटाखे उसमें भरे जाएंगे.