हमने कहा है कि चाहे सरकार सत्ता में कैसे भी आई हो लेकिन हम सौ दिन तक इस सरकार को बिना कुछ कहे मौका देंगे. उसके बाद हम यह उम्मीद करते हैं कि बाकी का एक लाख नब्बे हजार रुपये माता बहनों को जल्द से जल्द दिए जाएं. साथ ही जो एक करोड़ नौकरियों का वादा हुआ था, वह भी लोगों को उपलब्ध कराया जाए. हर जिले में कारखाने और फैक्ट्री लगाने की बात की गई थी जिसे जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए.