बिहार में अपराध की घटनाएं रोज़ाना होती हैं जिसमें गोलियों की आवाज़ें सुनाई देना और अपहरण, हत्या जैसी घटनाएं आम हो गई हैं. यह स्थिति लोगों में चिंता का विषय बनी हुई है. बिहार की जनता भी इस समस्या को अच्छी तरह समझती है और जानती है कि अपराधियों से कुछ होने वाला नहीं है. यह स्थिति कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या को दर्शाती है जहां अपराधी बेहिचक अपनी वारदात को अंजाम देते हैं.