उत्तर प्रदेश के महोबा जिला अस्पताल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत को बेनकाब कर दिया है. वायरल वीडियो में एक टीबी मरीज खुद को इंजेक्शन लगाता दिख रहा है. यहां न डॉक्टर हैं, न नर्स और न ही कोई निगरानी हो रही है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि उसे टीबी वार्ड में न रखकर सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां महिलाएं, बच्चे और अन्य गंभीर मरीज पहले से मौजूद हैं.