एक बातचीत में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानि दिलीप जोशी ने कहा कि वो हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि कॉमेडी करते समय वल्गैरिटी और इनोसेंस के बीच की लाइन कभी क्रॉस ना हो. शायद यही वजह है कि हर उम्र के लोगों को ये शो इतना पसंद आता है.