‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल कुनिका सदानंद को भड़काती नजर आती हैं. कुनिका सदानंद के पास जाकर कहती हैं कि गौरव की सबसे क्लोज बॉन्डिंग उन्हीं से है. इसके बाद कुनिका गौरव से ही बहस करने लगती हैं.