एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. उस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग उनकी चिंता करने लगे. वहीं कुछ ने कहा कि वो सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए ऐसा कर रही हैं. अब तनुश्री ने उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई है, जिन्होंने उनके परेशान दिखने वाले वीडियो को नाटक बताया है.