प्रयागराज में एक टैंकर से अचानक सीएनजी गैस का तेज रिसाव हुआ, जिससे आसपास का इलाका धुंध में डूब गया।.हनुमानगंज बाजार के डीसीएम वाहन में लगे कास्केट सिस्टम के एक हिस्से से gas leak हुई.पुलिस ने सुरक्षा उपायों के तहत टैंकर को तुरंत सुरक्षित जगह पर पहुंचा कर वाराणसी भेज दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.