तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश ने आफत मचाई हुई है. इससे रेल परिचालन पर भारी असर पड़ा है. 17 दिसंबर को तिरूचेंदूर से चेन्नई की ओर निकली ट्रेन श्रीवईकुंतम में फंसी हुई है.