नयनतारा ने अपनी नई फिल्म Rakkayie में एक दमदार एक्शन वारियर मां का किरदार निभाया है, जो न केवल एक योद्धा है, बल्कि अपने बच्चे को भी संभालती है। इस टाइटल-टीजर में नयनतारा के फाइट सीन्स और शानदार इमोशनल बेस को देखना न भूलें। Rakkayie में नयनतारा के साथ आपको एक जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा!