'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभाने वाले भाव्या गांधी 5 साल बाद TV पर कमबैक करने जा रहे हैं. 'पुष्पा इम्पॉसिबल' शो में वो साइकॉटिक एंटागोनिस्ट प्रभास के रूप में नजर आएंगे. टीवी पर भाव्या की वापसी ने फैन्स के दिलों में खलबली मचा दी है. हर कोई उन्हें शो में देखने को बेकरार है.