भारत के सबसे पसंदीदा सिटकॉम्स में से एक 'तारक मेहता' ने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है. शो के चलने को लेकर सवाल उठे हैं. शो के निर्माता असित मोदी ने बताया कि ये सीरीज कब तक चलेगी. एक इवेंट के दौरान असित मोदी ने कहा कि शो अभी भी चल रहा है और हम इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक संभव होगा.