भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. यह मैच दिवाली से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम मेलबर्न में प्रैक्टिस कर रही है. इसी दौरान फैन्स शोर मचाने लगे, जिससे विराट कोहली परेशान होकर गुस्सा गए. उन्होंने फैन्स को वॉर्निंग तक दे दी.