पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के पास बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ. शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ये हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया है. हमले के विरोध में वे पासी पुलिस स्टेशन पर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि उस वक्त पुलिस पूरी तरह से मौके पर मौजूद थी लेकिन मुकदर्शक बनी रही. शुभेंदु अधिकारी ने गोल पार्क से रस बिहारी तक रैली निकालने का प्लान बनाया है.