गुजरात में सूरत शहर के लसकाणा पुलिस थाना क्षेत्र इलाके की विपुलनगर सोसाइटी के पास कचरे के ढेर में से एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर बरामद हुआ तो हड़कंप मच गया. जहां से सिर मिला था, उससे थोड़ी ही दूर एक मकान के कमरे में धड़ भी मिला.