सूरत में नवरात्रि के छठे दिन गरबा पंडाल में भव्य उत्सव देखने को मिला. हजारों पुरुष, महिलाएं और बच्चे अलग-अलग रंगों और थीम वाले ड्रेस कोड में गरबा खेलते नजर आए. कोई शिव पार्वती का रूप धारण किए हुए था, तो कोई राधा कृष्ण बनकर गरबा खेल रहा था.