गुजरात के सूरत में टेस्टिंग के लिए पानी भरते ही 21 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी भरभराकर गिर गई थी. जिसको लेकर प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं अब इस मामले में सरकार ने एक्शन लिया है और संबंधित उप कार्यकारी अभियंता जय चौधरी व तत्कालीन कार्यकारी अभियंता रजनीकांत चौधरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.