सुप्रिया सुले ने बताया पिछली दिवाली पवार परिवार में अजित पवार की गैरहाजिरी पहली बार हुई. उस दिवाली के समय महाराष्ट्र में भारी बारिश और किसानों की कई आत्महत्या हुई थी, जिससे दिवाली का माहौल उदास हो गया था. साथ ही भारती पवार जी का भी निधन हुआ था, जिसके कारण पवार परिवार ने दिवाली नहीं मनाई.