AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि CJI बीआर गवई ने पटाखों की रोक पर महत्वपूर्ण राय दी है. उनका कहना है कि अगर पटाखों पर रोक लगानी है तो वह पूरे देश में होनी चाहिए, सिर्फ एनसीआर में लागू नहीं. यह रोक न्यायालय के आदेश से ही लागू होती है.