सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास और उमर अंसारी को राहत देते हुए लखनऊ के डालीबाग में उनकी जमीन पर बनाए जा रहे पीएम आवास फ्लैट्स पर रोक लगा दी है। यह मामला जमीन के मालिकाना हक और निर्माण के खिलाफ दायर याचिका से जुड़ा था। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को जल्द सुनवाई पूरी करने का आदेश दिया है। इस फैसले से यूपी सरकार की पीएम आवास योजना पर असर पड़ा है।