दिल्ली दंगों से जुड़े इस मामले में शर्जिल इमाम और उमर खालिद को अभी तक किसी भी कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. वे निचली अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे लेकिन राहत नहीं मिल सकी. कुल सात आरोपी थे जिनमें से पाँच को सशर्त जमानत मिली है जबकि शर्जिल और उमर को नहीं. कोर्ट ने बारह शर्तें निर्धारित की हैं.