वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उप विधानसभा में वित वर्ष 2025-26 का विस्तारित बजट पेश किया, जिसमें करीब 24,496 करोड़ रुपए का प्रावधान है. अनुपूरक बजट में राजस्व व्यय 18,397 करोड़ और पूंजी व्यय 6,127 करोड़ रुपए प्रस्तावित हैं. बजट का आकार मूल बजट का 3.03 प्रतिशत है. इस बजट में औद्योगिक विकास, ऊर्जा, स्वास्थ्य, नगर विकास, तकनीकी शिक्षा और महिला बाल विकास के लिए बड़े निवेश शामिल हैं. साथ ही गन्ना और चीनी मिल के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है. यह बजट यूपी के जीएसडीपी 31,914 करोड़ और राजस्व सरप्लस को भी दर्शाता है.